जर्जर मार्ग का मुद्दा विधान परिषद में एम एल सी अनूप गुप्ता द्वारा उठाया गया
सीतापुर - विकास खंड पिसावां की ग्राम पंचायत पकरिया पांडे को नेरी से जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की हालत को सुधारने हेतु पकरिया पांडे निवासी रवि शेखर शुक्ला ने लखीमपुर एमएलसी तथा प्रदेश महामंत्री भाजपा अनूप गुप्ता से अनुरोध किया था रवि शेखर शुक्ला के अनुरोध पर एमएलसी ने विधान परिषद में नियम 215 के अंतर्गत पकरिया पांडे मार्ग दुरुस्त कराए जाने की याचिका प्रस्तुत की थी । अब ग्राम वासियों को विश्वास हो गया है कि शीघ्र ही जीर्ण शीर्ण मार्ग दुरुस्त हो जाएगा ग्राम वासी संजय पांडे जितेंद्र पांडे साधु राठौर मनोज राठौर कृपा शंकर पांडे रविकांत पांडे अतवारी राठौर भगवती प्रसाद पांडे विजय मिश्रा अनुज शुक्ला भास्कर मिश्रा छन्नू दीक्षित आदि ने खुशी जाहिर करते हुए एमएलसी अनूप गुप्ता को बधाई दी है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know