जलालपुर, अंबेडकर नगर।सोना गोल्ड पशु आहार कंपनी द्वारा आयोजित किसान चौपाल में क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने पशु स्वास्थ्य और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के आधुनिक तरीकों की जानकारी हासिल की। पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. विकास पांडेय ने किसानों को पशुओं के संतुलित आहार और वैज्ञानिक देखभाल के गुर सिखाए।

पशु आहार में प्रोटीन युक्त चारा है जरूरी

डॉ. पांडेय ने बताया कि लोबिया घास और सरसों तेल व गेहूं के आटे का मिश्रण दुधारू पशुओं के लिए विशेष लाभकारी होता है। उन्होंने पशुओं को नियमित रूप से खुली हवा में चराने और ठंडे पानी से नहलाने की सलाह दी।

निःशुल्क किट वितरण से किसान हुए लाभान्वित

कार्यक्रम में कंपनी द्वारा सैकड़ों किसानों को निःशुल्क पशु देखभाल किट वितरित की गई। इन किटों में पशु स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक सामग्री शामिल थी।

बड़ी संख्या में किसानों ने लिया भाग

इस चौपाल में रामलाल देवर्षि, सचिन यादव, संदीप यादव, सुरेश यादव, रमेश कुमार, अरुण कुमार, परविंद निषाद, गोपाल, उषा देवी, फूल पत्ती, रामकली, आशा देवी, किरण सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। यह आयोजन किसानों की आय बढ़ाने और पशुपालन के आधुनिक तरीकों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम साबित हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने