वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश से.
**लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा 2 दिन का रिफ्रेशर कोर्स अंपायर एवं स्कोरर के लिए आयोजित किया गया.*
============================================
लखनऊ ०७ अगस्त २०२५, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ द्वारा अंपायर एवं स्कोरर के लिए दो दिनों का एक रिफ्रेशर कोर्स बी बी डी बैडमिंटन एकेडमी के कान्फ्रेंस हाल में आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष श्री सुजय त्रिपाठी द्वारा किया गया। इसमें क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के 35 अंपायर एवं स्कोरर ने भाग लिया।
इस कार्यशाला को हमारे बी सी सी आई के श्री अश्विनी मंधानी, श्री एस पी सिंह तथा श्री रोहित यादव द्वारा संचालित किया गया आज BCCI प्लेइंग कंडीशन 2025-26 के वन डे और टी 20 के 22 नियमों की और क्रिकेट के खेल में हुए नये बदलावों से सभी को अवगत कराया गया।
यह कार्यशाला श्री नईम चिश्ती जो कि एम्पायर एवं स्कोरर कमेटी के चेयरमैन हैं उनकी देखरेख में हो रही है।
इसमें हमारे एसोसिएशन के सचिव श्री के एम खान, श्री अभिजीत सिन्हा, श्री राकेश सिंह एवं श्री कमर हुसैन ने भाग लिया।
यह कार्यशाला कल भी जारी रहेगी जिसका समापन सायं 4.30 पर होगा। उक्त जानकारी अभिजीत सिन्हा PRO क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के द्वारा दी गई.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know