जलालपुर (अम्बेडकर नगर)। कोतवाली परिसर में रहने वाले कुत्ते का आगे का पैर टूट गया जिसके दर्द से तड़प रहे बेज़ुबान को देख कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारियों को सूचित कर उपचार कराया गया।


कांस्टेबल अंगद कुमार मौर्य और रामबदन ने चिकित्सालय पहुँचकर पशु चिकित्सा विभाग को सूचना दी जिसपर पशु चिकित्सक ने टीम संग कोतवाली पहुंचकर वहीं घायल कुत्ते का उपचार किया और आवश्यक दवा-पट्टी उपलब्ध करवाई।


इलाज में डॉ जितेंद्र सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी मुनालाल सोनकर व सुरेश कुमार यादव शामिल रहे। टीम ने मिलकर दर्द निवारक दवा दी, टूटे पैर पर प्लास्टर लगाते हुए पट्टी बाँधी तथा आगे के उपचार के निर्देश दिए। पुलिस ने भी इलाज के दौरान कुत्ते की सुरक्षा व देखभाल का पूरा ध्यान रखा।


बताया गया है कि यह मादा कुत्ता देशी भारतीय नस्ल की थी और उसका नाम सुंदरी था। सुंदरी का स्वभाव सौम्य व अहिंसक था और पिछले कई वर्षों से कोतवाली परिसर में उसका आश्रय स्थान बना हुआ था, इसलिए उसकी चोट की खबर से पुलिस कर्मियों और आसपास के लोगों में दुःख और चिंता व्याप्त हो गई।


कोतवाल संतोष कुमार सिंह की त्वरित और संवेदनशील पहल को स्थानीय लोग पशुओं के प्रति करुणा और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण बता रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि जहाँ आवश्यकता पड़ेगी, पशु चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय कर आगे की दवा-इलाज व निगरानी जारी रखी जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने