बलरामपुर- 4 अगस्त। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने जनपद में चल रहे टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय कक्ष में की। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया।
सीएमओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीबी के मरीजों की समय से पहचान, उपचार और पोषण सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समुदाय में जागरूकता बढ़ाकर ही टीबी के मामलों में कमी लाई जा सकती है। इस अवसर पर उन्होंने निक्षय पोषण योजना की प्रगति, टीबी रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया और टीबी मरीजों के स्क्रीनिंग की स्थिति की भी समीक्षा की।
सीएमओ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि वे मिशन मोड में कार्य करते हुए जनपद को शीघ्र टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें। टीबी मरीजों की जांच संतोषजनक नहीं होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महराजगंज तराई पर तैनात एसटीएलएस संदीप कुमार का माह अगस्त का वेतन अग्रिम आदेशों तक के लिए रोक दिया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीसी अविनाश सिंह, सूर्यमणि त्रिपाठी, गणेश चौरसिया सहित सभी ब्लॉकों के एसटीएस, एसटीएलएस उपस्थित रहे।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष
                 बलरामपुर। Lyft

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने