बलरामपुर- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा थाना कोo नगर क्षेत्रांतर्गत हुई लूट की घटनाओं के अनावरण हेतु टीमे गठित कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योति श्री के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 19.08.25 को थाना कोo नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 200/25 धारा 304(2),351(3),352 बीनएस व मु0अ0सं0- 201/25 धारा 304(2),303(2) बीनएस से सम्बन्धित आने-जाने वाले मार्गों के CCTV फुटेज एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त मोनू सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी पुरैनिया तालाब टेढी बाजार थाना को नगर जनपद बलरामपुर, उत्सव सिंह पुत्र चक्रवीर सिंह निवासी ग्राम महेश्वर दत्त सिंह कालोनी काली थाना को नगर जनपद बलरामपुर को मुखबिर की सूचना पर आम की बाग के किनारे, सुआव नाला से गेल्हापुर मार्ग थाना कोo नगर जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा बेचे गए सामान को खरीदने वाले अभियुक्त राजू सोनी पुत्र स्वo मदन मोहन सोनी निवासी नई बाजार थाना कोo नगर जनपद बलरामपुर को परेडग्राउण्ड थाना को नगर जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त मोनू व उत्सव से बताया कि हम दोनो ने दि0 13.08.25 को एक महिला ई रिक्शा से वीर विनय से MLK PG कॉलेज की तरफ जा रही थी तो हम लोगो ने उसका पीछा किया और जब वह ई रिक्शा से कालेज के पास उतरी तो मौका पाकर हम लोगों ने महिला के कान की बाली लूट लिये थे तथा दिनांक 17.08.25 को एक लड़की ई रिक्शा से टीटू सिनेमा की तरफ आ रही थी तभी हम लोगों ने देखा कि वह सोने की बाली पहने है तो हमने मोटरसाइकिल लगाकर ई रिक्शा रोक लिया और उसकी कान की बाली लूट ली थी । हम लोगों ने दि0 13.08.25 को लूटे गये सामान को राजू सोनी को 5500 रुपये में बेचा था और प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया था तथा दि0 17.08.25 को लूटे गये सामान को भी हम राजू सोनी को बेचने जा रहे थे जो कि परेड ग्राउंड पर इंतजार कर रहा था तभी आप लोगों ने पकड़ लिया था।
अभियुक्तों के पास से दो अदद कान की बाली पीली धातु, दो अदद मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know