*17 अगस्त 2025* 

*आपका विधायक आपके द्वार : सतत संवाद, संकल्प की शक्ति, समाधान की राह* 

*131 सप्ताहों से जारी संवाद की सरिता : समस्याओं का समाधान, सरोजनीनगर का उत्थान*

*जनता की आकांक्षाओं को धरातल पर उतारता डॉ. राजेश्वर सिंह का अभियान*

*समाधान की राह पर सरोजनीनगर : निरंतर प्रयासों का 131वाँ पड़ाव*

*जन समस्याओं का समाधान, मेधावियों का सम्मान - 131वाँ संवाद शिविर हुआ सम्पन्न*

*लखनऊ।* सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में नागरिक समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर जारी ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ विशेष शिविरों की श्रृंखला में आज 131वाँ शिविर ‘सरोजनीनगर दक्षिण तृतीय मंडल’ के अध्यक्ष विनोद मौर्या जी के कार्यालय, होटल V-Squire (निकट रमाबाई अम्बेडकर रैली स्थल) में सम्पन्न हुआ। शिविर में क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क, नाली, पार्कों के सौन्दर्यीकरण, सोलर लाइट, ओपन एयर जिम, मेधावी सम्मान आदि से संबंधित कुल 66 समस्याएँ एवं सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिनके त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई।

*गाँव की शान – मेधावियों का सम्मान :*
‘गाँव की शान’ पहल के अंतर्गत मंडल स्तर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले चार मेधावी छात्र-छात्राओं वैभवी दीक्षित (96%), सक्षम कुमार (91%), आश्चर्य कुमार (75%) और प्रगति सिंह (77%) को घड़ी, साइकिल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मेधावियों को सम्मानित करने के सतत क्रम में विधायक डॉ. सिंह द्वारा अब तक विभिन्न अवसरों पर 1500 से अधिक मेधावियों को लैपटॉप, टैबलेट और साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है। 

*युवा शक्ति को प्रोत्साहन :*
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह युवाओं को फिट और एक्टिव रखने के निरंतर प्रयासरत रहते हैं। युवाओं को खेल संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के क्रम में 141वें यूथ क्लब (Boys) का गठन कर Volleyball, Football, Cricket एवं कैरम आदि की स्पोर्ट्स किट वितरित की गई। यह पहल युवाओं में खेल भावना व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन प्रदान कर रही है।

*सम्मान और सहभागिता :*
शिविर में मंडल अध्यक्ष श्री विनोद मौर्या, महामंत्री शिव प्रकाश मिश्रा, एस. के. श्रीवास्तव, शेष नारायण दीक्षित, शंकर शरण शुक्ला, बूथ अध्यक्ष रश्मि प्रधान, सरला सिंह, अर्चना वोहरा, बीनू मिश्रा, अतुल मिश्रा, शिव कुमार, गया नारायण, गोवर्धन भट्ट, नागेन्द्र सिंह, ललित रावत, हरी जैन, धर्मेन्द्र हरिराम राजेश मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही, शिविर में उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों के लिए ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ के माध्यम से ताज़ा व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई। सरोजनी नगर विधायक का यह अभियान बीते 131 सप्ताहों से अनवरत रूप से संचालित हो रहा है और निरंतर संवाद व सहयोग के माध्यम से सरोजनीनगर की जनता की आकांक्षाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने