बलरामपुर- नगर में प्राचीन झारखंडी मंदिर के सामने व बस स्टेशन मोहल्ले को जाने वाली सड़क पर रोडवेज बसों के अतिक्रमण की शिकायतों का नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने डीएम,एसपी व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखकर तत्काल इस समस्या से आमजन को निजात दिलाने की मांग की है। नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि रोडवेज चालक बसों को बस स्टेशन से झारखंडी मंदिर को जाने वाली सड़क पर वह बहराइच मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़ी कर देते हैं। यही नहीं झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग होने के कारण अक्सर बहराइच रोड पर मंदिर के सामने जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में स्कूली बच्चों, कर्मचारियों, आमजन व एंबुलेंस के आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत नगर वासियों ने नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू से की थी।जिसको अध्यक्ष ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
प्रभारी बस स्टेशन अधीक्षक तरन्नुम ने बताया कि सभी बस चालकों को सड़क पर बस न खड़ा करने की हिदायत दी गई है साथ ही सभी बसें बड़ा परेड के पास खड़ी होंगी। जिन बसों का नंबर आएगा वहीं बसें स्टेशन पर आएंगी और सवारी लेकर गंतव्य को रवाना होंगी।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know