उतरौला बलरामपुर- शनिवार को दुःख हरण नाथ मन्दिर उतरौला के प्रांगण में भक्ति,और आस्था और समरसता से सराबोर हो उठा। मन्दिर के महन्त मयंक गिरी महाराज के सानिध्य तथा दुःख हरण नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य समरसता सहभोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान नगर व आस पास के ग्रामीण अंचलों से श्रद्धा लुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मन्दिर परि सर श्रद्धा,भक्ति और उत्साह से गूंज उठा।
दिव्य श्रृंगार और आरती से हुई शुरुआत इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान भोलेनाथ के अलौकिक श्रृंगार, पूजन और मंगलमयी आरती से किया गया। श्रद्धालु ओं ने आरती में सम्मि लित होकर भोलेनाथ के दिव्य स्वरूप का दर्शन किया। हर-हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। महंत मयंक गिरी महाराज का आशीर्वाद देते हुएमहन्त मयंक गिरी महाराज ने कहा कि समाज की शक्ति उसकी एकजुटता और आपसी भाईचारे में निहित है। सहभोज केवल भोजन नहीं बल्कि यह प्रेम एकता और समरसता का प्रतीक है। जब सभी लोग एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण करते हुए तो यह समाज में समानता और सौहार्द का सशक्त सन्देश देता है। भोलेनाथ की कृपा से उतरौला की धरती पर शांति,सद्भाव और खुश हाली बनी रहे।जनप्रति निधियों और गणमान्य नागरिकों ने रखा दृष्टि कोण नगर पालिका परि षद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक आयोजन नगर की पहचान को सुदृढ़ करते हैं। दुःख हरण नाथ मन्दिर में आयोजित सहभोज उतरौला की सामूहिक आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। भाजपा जिला संयोजक देवा नन्द गुप्ता ने कहा कि मन्दिर समाज के लिए केवल पूजा का स्थल नहीं,बल्कि सामाजिक समरसता और प्रेरणा का केन्द्र भी है।गरिमा मयी उपस्थिति से बढ़ी शोभा इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरि कों और समाजसेवियों की उपस्थिति ने इसकी शोभा को और बढ़ाया।
आर एस एस से अमित कुमार, हर्षवर्धन कुमार, प्रचारक शिवकुमार, मारुति नन्दन, वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार गुप्ता, समाजसेवी सन्तो ष कुमार कसौधन सुशी ल कुमार श्रीवास्तव, उमानन्द गुप्ता, पुरोहित फूल चन्द पाण्डेय, विद्वान दयानन्द शास्त्री सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
साथ ही साथ अनेकाने क धार्मिक एवं सामाजि क संगठनों के सदस्यों/कार्यकर्ताओं औरमन्दिर सेवा समिति के सभी सदस्यगण की गरिमाम यी उपस्थिति रहे, इस कार्यक्रम को और भव्य बना दिया।समिति की सक्रिय भूमिका और धन्यवाद ज्ञापन पूरे आयोजन में समिति के पदाधिकारियों और सेव कों ने उत्साह पूर्वक योगदान दिया व्यवस्था पक मोनू गुप्ता ने सभी सदस्यों व सेवकों को उचित निर्देश देकर व्यव स्था और अनुशासन को बनाए रखा।अन्त मेंसेवा समिति के सहव्यथापक अर्पित गुप्ता नेउपस्थित सभी श्रद्धालुओं,और अतिथियों, सहयोगियों तथा मीडिया प्रतिनिधि यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस आयोजन की सफलता समाज की सामूहिक भागीदारीऔर सहयोग का परिणाम है। सौहार्द और समरसता का सन्देश सहभोज में नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। सभी ने एक साथ बैठकर भोजन का आनन्द लिया और समाज में प्रेम, सौहार्द और भाई चारे का सन्देश भी दिया। इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि उतरौला की परम्परा और संस्कृति में एकता व समरसता की गहरी जड़ें छिपी हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know