जलालपुर, अम्बेडकर नगर। सावन माह की पावन छटा एवं भक्ति की गंगा में डूबा श्री माता शीतला मां मठिया मंदिर सोमवार को दिव्य आनंद की अनुभूति करा रहा था। चतुर्थ एवं अंतिम सावन सोमवार के इस पुण्यक्षण पर भगवान भोलेनाथ का अद्भुत श्रृंगार देखकर भक्तजन भावविभोर हो उठे।
माता के अनन्य भक्त श्री नीरज जलालपुरी एवं उनकी पूरी टीम ने गौरी-शंकर का इतना मनोहारी एवं भव्य श्रृंगार किया कि मंदिर का वातावरण स्वर्गिक आभा से जगमगा उठा। ज्योतिर्मय दीपों की रोशनी में नहाया मंदिर परिसर तब और पावन हो गया जब भक्त श्री आशीष जैन, शुभम गुप्ता, अभिषेक सोनकर एवं ऋतिक अग्रवाल ने पूर्ण श्रद्धा से दीप प्रज्वलित किए। "हर-हर महादेव", "बम बम भोले" के पावन जयघोषों से गुंजायमान मंदिर प्रांगण में भक्त श्री दिशांत गुप्ता ने भस्म आरती की दिव्य महिमा का गुणगान किया।
भक्तिमय भजनों एवं कीर्तनों की मधुर तान छिड़ते ही सारा वातावरण भगवद्-भक्ति में सराबोर हो गया। भक्तजन झूम-झूम कर, नाच-गाकर सावन के इस पावन पर्व का आनंद लेते नजर आए। मंदिर का सम्पूर्ण परिसर एक अलौकिक आनंद एवं शांति से भर उठा था। अंत में सभी श्रद्धालुओं को मां के प्रसाद का वितरण कर इस दिव्य एवं भव्य आयोजन का समापन हुआ, जिसने प्रत्येक भक्त के हृदय में शिवभक्ति की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर दी।
इस पावन आयोजन ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि भक्ति और श्रद्धा के बल पर मनुष्य ईश्वरीय अनुग्रह का अधिकारी बन सकता है। जय माता शीतला, हर-हर महादेव!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know