बलरामपुर- आज दिनांक 3 अगस्त 2025 को बारिश के दौरान रछौड़ा गांव के विद्या राम मौर्या के आवास पर युगल किशोर शुक्ल के द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करवाया गया। शिविर में 155 लोगों को निःशुल्क दवा वितरित किया गया,25 लोगों को सघन परीक्षण कराने हेतु अस्पताल बुलाया गया व 35 लोगों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें नवम्बर दिसम्बर में ऑपरेशन का सुझाव दिया गया और शेष लोगों को चश्मा लगाने का सुझाव दिया गया जिसमें देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी के टीम के डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह व शाहबाज तथा व्यवस्थापक विद्या राम मौर्या जी ने अहम भूमिका निभाई और रछौड़ा गांव के लोगों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों को भी बड़ा लाभ मिला, सभी ने मिलकर जमकर सराहना और प्रशंसा भी किया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know