भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन ने घोसियाना स्थित विद्युत उपकेंद्र में बुधवार को अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष बाराबंकी निहाल अहमद सिद्दीकी ने विभाग को 15 दिन का समय दिया है।ज्ञापन में मुख्य मांगों में कस्बा बंकी और जनपद की घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली के खंभों और तारों की कवरिंग कराने की मांग की गई है। साथ ही खुले में रखे सभी ट्रांसफार्मर को कवर करने की मांग भी शामिल है।देवा ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद हुसैन ने बताया कि बरसात के मौसम में कई दुर्घटनाएं हुई हैं। देवा कस्बे में जायरीन की भारी आवाजाही के कारण खुले खंभे और झूलते तार खतरनाक हो सकते हैं।यूनियन ने अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने और बार-बार होने वाली लाइट ट्रिपिंग की समस्या को भी उठाया है। मीटर रीडिंग नियमित कराने की मांग भी की गई है। यूनियन का कहना है कि अगर विभाग ने उदासीनता दिखाई तो वे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।कार्यक्रम में अयोध्या मंडल महामंत्री सुशील कुमार यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विश्राम भारती, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद साहिल और जिला सचिव मोहम्मद अलीम समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
घोसियाना स्थित विद्युत उपकेंद्र में भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन ने बिजली की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know