पन्ना देवेंद्र नगर

परिवहन विभाग द्वारा जिले में निरंतर स्कूल वाहनों का चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। विभाग के दल द्वारा देवेन्द्रनगर एवं सलेहा क्षेत्र में अभियान चलाकर 19 वाहनों को चेक किया गया। इसमें से 6 वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक उपाए नहीं बरतने तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर 39 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। बस संचालकों और स्कूल प्राचार्य को उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन मुताबिक बस संचालन करने सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही निर्धारित नियमों को पालन करने की समझाईश दी गई तथा लापरवाही पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान यह भी बताया गया कि सभी वाहनों में परमिट, बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट इत्यादि दस्तावेज अनिवार्य रूप से होना चाहिए। आगामी दिवसों में भी यह अभियान निरंतर संचालित रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने