उतरौला बलरामपुर- थाना कोतवाली उतरौ ला अन्तर्गत ग्राम पिपरा एकडंगा के निवासी विकास कुमार पाण्डेय  की रहस्यमय परिस्थिति यों में गुमशुदगी का मामला सामने आया है। विकास कुमार पांडेय नाम का युवक बलरामपुर से गौरा चौराहा होते हुए अपने गांव पिपरा एकडंगा की ओर आ रहे थे। गुमशुदा विकास कुमार पांडेय के भाई विनीत कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम पिपरा एकडंगा के निवासी विकास कुमार पांडेय पुत्र वासुदेव पांडेय बुधवार को देर रात्रि में संदिग्ध परिस्थि तियों में लापता हो गए। वह बलरामपुर से गौरा चौराहा होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे। कि इसी दौरान राप्ती नदी पर स्थित पिपरा घाट पुल पर रुक कर विकास ने कटरा के निवासी अपने दोस्त ज्ञानचन्द को फोन करके जानकारी दी, कि कुछ लोग उन्हें रोककर धमका रहे हैं। और कह रहे हैं, कि पैसा दो वरना नदी में फेंक देंगे विकास कुमार पांडेय ने फोन पर अपने मित्र से जल्दी आने की गुहार लगाई।
दोस्त ने तत्काल यह सूचना उनके परिजनों को दी। और ज्ञानचन्द सहित विकास कुमार पांडेय के परिवारजन व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक विकास कुमार पांडेय वहां से गायब थे। पुल पर उनकी बाइक खड़ी थी।  सूचना मिलते ही थाना गौरा चौराहा की पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही साथ थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षकअवधेश राज सिंह वक्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ राघवेन्द्र सिंह ने बताया, कि विकास कुमार पांडेय की तलाश में पी एस सी और बाढ़ आपदा राहत दल की टीम व स्थानीय गोता खोरों को लगाया गया है। यह घटना थाना गौरा चौराहा के अन्त र्गत में आता हैफिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,और विकास कुमार पांडेय की तलाश जारी है। गुरुवार शाम तक विकास कुमार पांडे य का कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों ने विकास कुमार पांडेय की तलाश के लिए वृहद पैमाने पर एन डी आर एफ की टीम लगाए जाने की मांग प्रशासन से की है।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने