उतरौला बलरामपुर- थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के पिपरा एकडंगा के निवासी विकास कुमार पांडेय पुत्र वासु देव पांडेय का शव थाना गैंड़ास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम नन्दौरी के आगे राप्ती नदी में उतराता हुआ मिला है। बांक भवानी चौकी इंचार्ज किसलय मिश्रा ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम आठ बजे बलरामपुर से गौरा चौराहा मार्ग होते हुए अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्थित पिपरा घाट पुल पर रुककर उन्होंने अपने कटरा निवासी एक मित्र ज्ञानचन्द को फोन कर यह जानकारी दी, कि कुछ लोग उन्हें रोककर धमका रहे हैं, और कह रहे हैं कि पैसा दो, वरना नदी में फेंक देंगे। विकास ने फोन पर अपने मित्र से जल्दी आने की गुहार भी लगाई थी। मित्र ने तत्काल यह सूचना उनके परिजनों को दी गई थी। लेकिन जब तक ज्ञानचन्द परिवार जन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे ही थे, तब तक विकास कुमार पांडेय वहां से गायब थे। पुल पर उनकी मोटर साइकिल खड़ी मिली।
सूचना मिलते ही थाना गौरा चौराहा की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही कोतवाली उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अव धेश राज सिंह भी मय पुलिस बल व बाद में सीओ उतरौला राघवेन्द्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे गए थे। बताया जाता है कि विकास कुमार एस बीआई बैंक का मिनी ब्रांच चलाते थे। उनका ससुराल थाना गैड़ास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम हासिम पारा में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल कुमार पांडेय पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की बारीकी से जांच किया जा रहा है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know