गणेशरा–बाकलपुर का मुख्य मार्ग हुआ जर्जर, स्थानीय निवासियों ने जताया विरोध

मथुरा।
गणेशरा–बाकलपुर का मुख्य मार्ग, जो गोवर्धन रोड (श्रीजी बाबा के सामने) से जुड़ा हुआ है, वर्तमान में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। यह मार्ग आसपास के अनेक गाँवों को जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है। प्रतिदिन लगभग 10,000 से अधिक लोग इसी रास्ते से आवागमन करते हैं। इसी मार्ग पर 4–5 विद्यालय भी स्थित हैं, जिनमें हजारों विद्यार्थी प्रतिदिन आते-जाते हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क का कोई भी 10 मीटर का हिस्सा सुरक्षित नहीं बचा है। बरसात से पहले गड्ढा-मुक्त सड़क का कार्य न होने तथा जलभराव की समस्या के कारण स्थिति और भी विकट हो गई है। सड़क अब पूर्णतया अनुपयोगी हो चुकी है, जिससे आमजन एवं स्कूली बच्चों को भारी असुविधा और जोखिम का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन शीघ्र ध्यान नहीं देता तो किसी भी दिन कोई अप्रिय दुर्घटना घट सकती है। यह सड़क नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बीच शहर में स्थिति है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने सड़क पर बने गड्ढों में खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने प्रशासन से अविलंब संज्ञान लेकर सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की।

इस मौके पर श्री दीपक कुमार शर्मा (एडवोकेट), श्री रमेश चंद (वरिष्ठ पत्रकार), श्री नीरज कुमार शर्मा (एडवोकेट), श्री पुष्पेंद्र पचौरी (एडवोकेट), श्री कृष्णा शर्मा (आर्किटेक्ट), श्री आकाश कुमार शर्मा (डॉक्टर साहब), श्री बृजमोहन दुबे, श्री शिवराम ठाकुर, श्री रामप्रकाश शर्मा (एडवोकेट), श्री देवा गुर्जर (एडवोकेट), श्री पवन शर्मा, श्री जयंती शर्मा, श्री लोकेश पचौरी, श्री गगन पचौरी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

निवासियों ने एक स्वर में प्रशासन से अपील की कि सड़क के नवीनीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके और किसी भी दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने