अपनी सेवा भावना से बड़े-बुजुर्गों के चेहरों पर
मुस्कान बिखेरी सी.एम.एस. छात्रों ने
लखनऊ, 14 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के छात्रों ने बड़े-बुजुर्गो के प्रति सम्मान व सेवा भावना की अनुपम मिसाल पेश करते हुए लखनऊ स्थित चेशायर होम का भ्रमण किया एवं अपने सेवा भाव से वृद्धजनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरकर उनका हार्दिक आशीर्वाद प्राप्त किया। सी.एम.एस. छात्रों का यह भ्रमण ‘91 एक्टस ऑफ सर्विस’ की श्रृंखला का हिस्सा था, जो सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के 91वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाली मानवतावादी गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने बड़े-बुजुर्गों के साथ मिलकर पौधारोपण कर किशोर व युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। सी.एम.एस. छात्रों ने चेशायर होम के वृद्ध निवासियों को आवश्यक वस्तुएँ भी भेंट कीं, जिनमें व्यक्तिगत देखभाल सामग्री से लेकर रोज़मर्रा की जरूरत का सामान शामिल था। छात्रों का यह योगदान इस बात को साबित करता है कि छोटी-सी मदद भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने एक स्वर से कहा कि हमारा चेशायर होम का यह भ्रमण सिर्फ एक सेवा कार्य नहीं अपितु मानवता की शिक्षा थी। आज हमने बड़े-बुजुर्गों के चेहरों पर जो मुस्कानें देखीं, वही हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार हैं।
सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा ने इस अवसर पर छात्रों की संवेदनशीलता और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि सी.एम.एस. संस्थापिका व हमारी प्रेरणास्रोत
डा. भारती गाँधी जी की सोच है कि शिक्षा का उद्देश्य मात्र शैक्षणिक उपलब्धियों तक ही सीमित नहीं है अपितु भावी पीढ़ी का नैतिक और सामाजिक विकास भी है। इन्हीं विचारों के आधार पर सी.एम.एस. छात्र लगातार एकता, शान्ति, सद्भाव, सौहार्द व सेवा भावना के साथ ही पर्यावरण व सामाजिक जन-जागरण में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों द्वारा वृद्वाश्रम का भ्रमण न सिर्फ सेवा भावना का संदेश देता है अपितु अत्यन्त प्रेरणादायी भी साबित हुआ।
श्री खन्ना ने बताया कि ‘91 एक्टस ऑफ सर्विस’ की श्रृंखला में सी.एम.एस. छात्रों द्वारा ऐसे ही कई अन्य कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित किये जायेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know