उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत उतरौला ग्रामीण में स्थित मे हाटन रोड तिराहा से होकर शाहजहानी शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने से होते हुए डुमरियागंज मार्ग पर मिलने वाली सड़क इतनी दयनीय है। हल्की बारिश होने से सड़क का दूरदर्शा इतनी खराब हो जाती है कि लोगों का आने जाने में काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि जनाजा लाने ले जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग शाहजहानी सरकार से होते हुए रजया हरनीडीह, बानी जोत, डुमरियागंज मार्ग पर पहुंचने के लिए राहगीरों के लिए मुसी बत बन चुका है। यह मार्ग शाहजहानी सरकार से हाईवे में जाकर जुड़ता है,जिससे हजारों की संख्या में श्रद्धालु और राहगीर प्रतिदिन इस मार्ग पर आते जाते हैं। लेकिन हल्कीबारिश के हो जाने पर यह मार्ग कीचड़ और पानी से लबालब भर जाता है, जिससे पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन भी चलाना जान को जोखिम में डालने जैसा हो जाता है। मुजीबुर्रहमान खां का ने बताया कि यह रास्ता पिछले काफी दिनों से गड्ढों में तब्दील हो चुका है, काफी लोगों के गिरने और फिसलने की घटनाएं आम हो गई हैं। सबसे अधिक परेशा नी स्कूल जाने वालेछात्र - छात्राओं महिलाओं और बुजुर्गों को होती है। यह मार्ग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्व पूर्ण है, बल्कि यह हाई वे से सीधा जुड़ता है, जिससे इस मार्ग पर अधिकतर आवागमन काफी है।शाहजहानी सरकार पर रहने वालों ने बताया कि इस क्षेत्र में गन्दगी और जल भराव की वजह से मच्छरों का जबरदस्त प्रकोप बढ़ा हुआ है। हालत इतनी खराब है कि लोग दिन के उजाले में भी घर के बाहर बैठने से कतरा रहे हैं। सरकार के द्वारा संचालित संचारी रोग अभियान और स्वच्छता के तमाम दावों के बावजूद भी यह मोहल्ला उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। स्थानीय निवा सियों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग को जल्द से जल्द स्थायी रुप से इसका समाधान किया जाए। और सड़क की मरम्मत,जल निकासी की व्यवस्था और नियमित रूप से साफ सफाई न होने से न केवल जनजीवन ही प्रभावित हो रहा है। बल्कि यह क्षेत्र बीमारि यों का गढ़ बनता जा रहा है।जनता की मांग है कि सड़क को तत्का ल प्रभाव से मरम्मत व पुनः र्निर्माण कराया जाए। जिससे जल भरा व की समस्या कास्थायी रुप से समाधान हो सके नियमित सफाईव्यवस्था और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी हो। संचारी रोग अभियान के तहत विशेष ध्यान दिया जाए। यदि प्रशासन जल्द से जल्द कदम नहीं उठाता है, तो आने वाले दिनों में यहां जना क्रोश उभरना तय हैयह स्थिति स्थानीय जनप्रति निधियों की निष्क्रियता और नगर प्रशासन की उदासीनता पर भी गम्भीर सवाल खड़ा करती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know