जनपद बलरामपुर- हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद बलरामपुर के महाराजगंज तराई बाज़ार स्थित मदरसा अहले सुन्नत नूरुल उलूम अतीकिया में मदरसा के अध्यापकों,प्रबंधसमिति एव छात्रों द्वारा ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। लालिया रोड से हर्रैया महमूद नगर मॉड से आगे पेट्रोल पम्प से आगे तक आयोजित इस यात्रा में करीब 500 मदरसे के छात्र और दर्जनों शिक्षक शामिल हुए। इस यात्रा का नेतृत्व प्रबंधक मदरसा शुबराती शाह अशरफी अध्यक्ष मुख्तार अहमद ख़ान एव प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना ज़मीर अहमद लतीफ़ी ने किया।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने इस आयोजन को अद्वितीय बताते हुए कहा,“मदरसों के छात्र आज़ादी के पर्व पर देशभक्ति के रंग में रंगे हैं। वे विज्ञान,तकनीक और अंग्रेज़ी में भी आगे बढ़ रहे हैं तथा देश को सेवा देने के लिए तत्पर हैं। हमारा तिरंगा यात्रा हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सभी की साझी विरासत है।”
छात्र तिरंगा पट्टी बांधकर,हाथों में तिरंगा लेकर तथा ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना रहे थे। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाया गया। रैली में शामिल बग्गी पर मदरसे के बच्चे दिखाई दिए,जिनके साथ शिक्षक गण अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे। सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
मो०ज़ाकिर हुसैन मिस्बाही,मुफ़्ती अब्दुर्रकीब मिस्बाही, मो०फ़ैयाज़ अहमद मिस्बाही, मो०मोहिब्बर्रसूल अशरफ़ी, मो० ख़ुर्शीद अहमद,मो०शमीम क़ादरी, मो०फारूक, मो०इब्राहिम नूरी, मो०शेर अली सकाफी, कारी शफातुल्लाह रज़वी, कारी शहादत अली,कारी नूरूद्दीन रज़वी, मो०रजब अली, मो०सलमान रजा,मास्टर अब्दुलक़ादिर, मास्टर ग़ुलाम जिलानी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know