औरैया // जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग से कार्यों की समीक्षा की समीक्षा बैठक में जनपद के गांवों में खसरा पड़ताल शुरू नहीं मिला, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर कर गांवों में पड़ताल जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त संदर्भों की समीक्षा में तहसील स्तर पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं पाया इसे लेकर उन्होंने तहसील स्तर के कार्यालय अध्यक्ष को संदर्भों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण कराने को कहा वहीं यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को भी संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं योजनाओं में लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा में उन्होंने उपायुक्त स्वत: रोजगार सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को भी पारदर्शिता के साथ निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know