*गुनौर में विश्वकर्मा पूजन की भव्य तैयारियां, ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद ने रची शानदार रूपरेखा*
*गुनौर नि.प्र.।* सृष्टि के रचयिता, शिल्प और सृजन के अधिष्ठाता भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस की तैयारियों को लेकर ओम श्री विश्वकर्मा विकास परिषद, गुनौर ने एक भव्य बैठक का आयोजन किया। शुक्रवार को नगर के विश्वास पैलेस में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ इस समारोह में समाज के प्रबुद्धजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगामी 17 सितंबर 2025 को गुनौर के विश्वास पैलेस में सुबह 8 से आयोजित होने वाले विश्वकर्मा पूजन के स्वरूप को मूर्त रूप देने हेतु गहन विचार-विमर्श किया।
बैठक में विश्वकर्मा पूजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ कार्ड वितरण, शोभायात्रा के आयोजन और अन्य सामाजिक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई। समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने प्रेरक विचार साझा करते हुए इस पावन अवसर को और भी गरिमामय बनाने के लिए सुझाव दिए। परिषद के ऊर्जावान और समर्पित सदस्य बृजेंद्र विश्वकर्मा ने समाज के जागरूक और निष्ठावान लोगों से इस सामाजिक उत्सव को अभूतपूर्व सफलता प्रदान करने हेतु सहयोग की भावपूर्ण अपील की। इस बैठक में प्रमुख रूप से लाल दास विश्वकर्मा, रजनीश विश्वकर्मा ,राम बहरी विश्वकर्मा ,ओम प्रकाश विश्वकर्मा ,सुनील विश्वकर्मा ,बल्लू विश्वकर्मा ,दुर्गेश विश्वकर्मा ,अशोक विश्वकर्मा ,बबलू विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा ,अज्जू विश्वकर्मा सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
यह आयोजन न केवल भगवान विश्वकर्मा के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है, अपितु सामाजिक एकता और सहभागिता को सुदृढ़ करने का एक सशक्त मंच भी सिद्ध होगा। परिषद ने समाज के प्रत्येक वर्ग से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देने का आह्वान किया है, ताकि यह उत्सव गुनौर नगर के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय बन सके।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know