गांवों में बने अमृत सरोवरों पर मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

मनरेगा योजना से बने अमृत सरोवर/तालाबों पर होगा ध्वारोहण

तिरंगा यात्रा, वृक्षारोपण, प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे आयोजित

“एक सरोवर, एक संकल्प जल संरक्षण का” थीम पर आजादी का जश्न

मनरेगा योजना से जुड़े अधिकारी एक अमृत सरोवर लेंगे गोद
लखनऊ: 11 अगस्त, 2025

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वतंत्रता दिवस को  समारोह पूर्वक पूरे उत्साह, उल्लास व उमंग के वातावरण मे भव्य तरीके से मनाने के लिये  ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उपमुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में, ग्राम्य विकास की ओर से समस्त जनपदों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं। स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इस हेतु विभाग की ओर से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को ससमय तैयारी करने और कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
प्रदेश की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित और विकसित किये गये सभी अमृत सरोवर स्थलों और तालाबों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये गये हैं। इस आयोजन को शानदार व सफल बनाने के लिए, सभी की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है, जिस हेतु स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अमृत सरोवर स्थलों पर किसी स्वतंत्रता सेनानी, स्वतंत्रता के बाद शहीद हुए किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्य, किसी स्थानीय पद्म पुरस्कार विजेता, या स्थानीय ग्राम पंचायत के किसी वरिष्ठ नागरिक द्वारा तिरंगा फहराया जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। इन व्यक्तियों का सम्मान किया जाना और उन्हें गौरवपूर्ण स्थान दिये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं। निर्वाचित जन प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), युवाओं और स्कूली बच्चों को सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित भी करना होगा। वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, तिरंगा यात्रा, सरोवर में सेल्फी लेना,आदि व स्वतंत्रता सेनानियों या पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ कहानी सुनाने के सत्र जैसी गतिविधियाँ भी आयोजित करनी होंगी, जिसके लिए मुख्यलाय स्तर से समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में इस वर्ष के समारोह का विषय, एक सरोवर, एक संकल्प, जल संरक्षण का, जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस विषय के अनुरूप, यह सुझाव भी दिया गया है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से संबंधित प्रत्येक ब्लॉक-स्तरीय और उससे ऊपर के अधिकारी औपचारिक रूप से एक अमृत सरोवर को गोद लें। इस गोद लेने का अर्थ है इसके निरंतर रखरखाव और जल संरक्षण के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में इसके परिवर्तन की पूरी ज़िम्मेदारी लेने की प्रतिबद्धता। इससे मिशन अमृत सरोवर  की दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित होगी।
आयुक्त, ग्राम्य विकास श्री जी0एस0 प्रियदर्शी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप स्वतंत्रता दिवस 2025 को उत्सव के रूप में बहुत ही भव्य तरीके से मनाने हेतु विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश जनपदों को निर्गत कर दिये गये हैं। स्वतंत्रता दिवस-2025 को भव्यपूर्ण मनाने एवं आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु ध्वजारोहण,तिरंगा यात्रा,प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। इस बार मनरेगा योजना से संबंधित प्रत्येक ब्लॉक-स्तरीय और उससे ऊपर के अधिकारी औपचारिक रूप से एक अमृत सरोवर को गोद लेने का सुझाव भी दिया गया है। इस कार्य से मिशन अमृत सरोवर की दीर्घकालिक सफलता भी सुनिश्चित होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने