उतरौला बलरामपुर- नगर व ग्रामीण अंचलों में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और देश भक्ति के वाता वरण के साथ मनाया गया। मुख्य बाजार से लेकर छोटे-छोटे ग्रामीण अंचलों के विद्यालयों प्रतिष्ठानों से लेकर हर जगह तिरंगा लहराता हुआ दिखाई दिया।
नगर के प्रमुख प्रशासनि क भवनों औरविद्यालयों में ध्वजारोहण का कार्य क्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। तह सील भवन पर उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह ने ध्वजा रोहण किया, वहीं पर क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने अपने दफ्तर पर तिरंगा झंडा फहराया, थाना कोतवाली उतरौला में प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने तिरंगा झंडा फहराया, गांधी नगर के चौकी प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा, कस्बा चौकी पर चौंकी प्रभारी अनिल कुमार, नगर पालिका परिषद उतरौला में अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता ने तिरंगा फहराया।
शैक्षणिक संस्थानों में भी राष्ट्रीय पर्व का उल्लास देखने के लाय क रहा। भारतीय विद्यालय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य कुमेश कुमार, एच.आर.ए. इण्टर कॉलेज में प्रबंधक अंसार अहमद खां, टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डायरेक्टर सैफ अली, एम जे एक्टिविटी स्कूल में डायरेक्टर समीर रिज़वी, तथा स्कॉलर्स अकैडमी इण्टर कॉलेज में डायरेक्टर असलम शेर खान ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को आज़ादी के महत्व से अवगत कराया। ऐसे ही कई विद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजनकिया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, तथा “वंदे मातरम्” के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों को याद किया। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। नृत्य, गीत, कवि ताएं और भाषण प्रति योगिताओं ने इस कार्य क्रम को और भी रोचक बना दिया। स्वतंत्रता दिवस का उत्साह बच्चों के चेहरों पर साफ झल क रहा था। छोटे-छोटे बच्चे रंग-बिरंगे परिधान में तिरंगा थामे भारत माता के जयकारे लगा रहे थे। इस कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी विद्यालयों और संस्थानों में मिष्ठान का वितरण भी किया गया।स्वतंत्रता दिवस पर उतरौला क्षेत्र पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया, और हर किसी ने आज़ादी के दीवानों के बलिदान को भी याद कर भारत को मजबूत और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know