उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा मुख्यातिथि के रूप में रहे मौजूद
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अत्याचार,विस्थापन और पीड़ा को स्वयं में संजोए हैं : मुकुट बिहारी
बलरामपुर।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा मुकुट बिहारी वर्मा रहे।
मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अपने आप में 1947 के बंटवारे के दौरान हुए अत्याचार,विस्थापन और पीड़ा कि स्मृतियों को संजोए रखे हैं। उन्होंने कहा कि 1947 के विभाजन के दौरान 20 लाख से अधिक लोग मार दिए गए। दुर्भाग्यपूर्ण यह हैं कि तत्कालीन सरकारों ने कभी उन लोगों की याद में एक भी दिया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित नहीं की।
भाजपा कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि इस अभियान के माध्यम से विभाजन के बाद हुई विभीषिका का स्मरण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम कर रहा हैं। विभाजन का दिन भारत के इतिहास के सबसे काले दिनों में से एक था। उन्होंने अपने उद्बोधन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अपने विचारों को विस्तृत रूप से बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि आज का यह आयोजन नई पीढ़ी को इस ऐतिहासिक त्रासदी से अवगत कराएगा और देश की एकता,अखंडता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को सशक्त करने का माध्यम बनेगा।
संगोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,अनूप गुप्ता एवं राजाराम गौतम ने अपने विचारों को रखा एंव पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह शैलू ने विचार रखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और सत्र का समापन किया।
उपरोक्त अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,प्रदीप सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह,चेयरमैन पचपेड़वा रवि वर्मा, चेयरमैन गैसड़ी
प्रिंस वर्मा,अनूप गुप्ता,श्याम मनोहर तिवारी,ब्लॉक प्रमुखगण,जिला महामंत्री वरुण सिंह,बिंदु विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र तिवारी,जनमेजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,अजय सिंह पिंकू,अवधेश तिवारी,संदीप वर्मा,अंशुमान शुक्ला,तुलशीश दुबे,आनंद राज श्रीवास्तव,शिव प्रताप सिंह,अक्षय शुक्ला,नंदनी शुक्ला,शिवम् मौर्या समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know