बलरामपुर- स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया व माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद की देखरेख में सोमवार को एम०पी०पी० इo कालेज बलरामपुर के बैडमिण्टन हाल में जनपद स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एल० एम०टी पचपेड़वा, एम० डी० केo बालिका इo का आ, मोहन लाल रामलाल इo का०, भारतीय वि० इo उतरौला, स्वतन्त्र भारत इ० का तुलसीपुर, एम० पीo पी० इo का० वलरामपुर सहित कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ एम पी पी ई. का. बलरामपुर के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। 19 वर्षीय बालक वर्ग में लो०मा० ति० इ० का के अब्दुल रहमान ने सुमाल अहमद स्वतंत्र भारत इo काo को 21-17 से पराजित कर विजेता बने वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में लोकमान्य ति० इ o का० के सुमित ने एम पी इ कालेज के सुखवीर सिंह को 21-12 से पराजित किया।
बालिका वर्ग के अंडर-19 में एम डी के इo कालेज की निशा कुमारी ने इसी विद्यालय की प्रिया गिरि को 21-14 से हराया वहीं जूनियर बालिका वर्ग में एम डी के इ कालेज की परी ने इसी विद्यालय की करिश्मा को 21-15 से हराया जिला क्रीड़ा सचिव ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। खेल के सफल आयोजन में मदन लाल, अभय शंकर पाण्डेय, सईद अहमद, नवीन पाल, विवेक वर्मा, स्मिता पाठक, प्रगति श्रीवास्तव का मुख्य योगदान रहा।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know