बलरामपुर- तुलसीपुर पूर्व में तैनात एसडीएम मंगलेश दुबे एवं वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात एडीएम के खिलाफ सीजे एम कोर्ट बलरामपुर ने जारी किया गैर जमानती वारंट
आपको बता दें कि वादी मुकदमा विनोद कुमार दुबे ने बताया कि पूर्व में तुलसीपुर में एस डी एम पद पर तैनात मंगलेश दुबे ने उनके साथ मारपीट किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने सीजे  एम कोर्ट के माध्यम से दर्ज कराई थी माननीय कोर्ट ने उन्हें कई बार सम्मन भेजा गया जिसकी अवहेलना करते हुए वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। 
इसके पश्चात उन्होंने अपने सीनियर अधिवक्ता एवं लखनऊ हाई कोर्ट बेंच के अधिवक्ता शिवेंदरु पांडे से सलाह लेते हुए एक लिखित प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल किया, जिस पर बलरामपुर सीजेएम कोर्ट में उनके साथी युवा अधिवक्ता अजीत  शुक्ला ने माननीय न्यायाधीश सीजेएम कोर्ट बलरामपुर से जिरह करते हुए प्रार्थना किया कि वारंट जारी होना न्याय हित में आवश्यक है. जिस पर माननीय न्यायाधीश द्वारा जमानतीय वारंट जारी किया गया,  जिसका पालन मंगलेश दुबे द्वारा नहीं किया गया. जिससे आज माननीय न्यायालय द्वारा एसडीएम तुलसीपुर के खिलाफ गैर जमानती वारंट nbw जारी करने के लिए आदेश दिया गया  वादी मुकदमा अधिवक्ता विनोद कुमार दुबे ने अपने बार संघ के अध्यक्ष महामंत्री युवा बार के पदाधिकारी अनिल शुक्ला अमित पांडे लालजी एवं अधिवक्ता साथी कमलेश्वर सिंह मुकेश दादा संजय तिवारी मोहित श्रीवास्तव देवेश पांडे अंशु श्रीवास्तव शिबू हसन सहित अन्य अधिवक्ता साथी जिनका नाम मुझे याद नहीं है सभी को धन्यवाद देते हुए कहा है कि इस लड़ाई में उनके सहयोग से ही आज हमें इस लड़ाई में न्याय मिला है.
न्यायालय श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जनपद – बलरामपुर द्वारा आज दिनांक- 14/08/2025 को मुल्जिम सं०- 5 मंगलेश दूबे ( पूर्व उपजिलाधिकारी तुलसीपुर, जनपद– बलरामपुर )पुत्र नरेंद्र कुमार दूबे,मौजूदा हाल पता –अपर जिलाधिकारी ( प्रशासन ) नगर मजिस्ट्रेट नोएडा,जनपद – गौतमबुद्ध नगर पर NBW जारी किया गया। 
             हिन्दी संवाद न्यूज से
              रिपोर्टर वी. संघर्ष

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने