अम्बेडकर नगर। विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एनटीपीसी टाण्डा में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 8 बजे मुख्य अतिथि श्री विनय वर्मा (उप कमांडेंट, सीआईएसएफ, एनटीपीसी टाण्डा) तथा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रामनारायण त्रिपाठी (महाप्रबंधक, ईंधन प्रबंधन, एनटीपीसी टाण्डा) के आगमन से हुआ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नीरज कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन कराया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का स्मरण कर विद्यार्थियों से राष्ट्रहित में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को देश की प्रगति हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्री अखण्ड प्रताप सिंह, गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। संचालन वरिष्ठ आचार्य श्री सुधीर कुमार पांडेय ने किया।
अंत में प्रबंधक महोदय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम उपरांत विद्यार्थियों में मिठाई वितरित की गई और विद्यालय परिसर तिरंगे के रंग में सराबोर हो उठा।



एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know