आबकारी द्वारा एक ही दिन के 7 स्थानों से 121 लीटर महुये की कच्ची शराब सहित आरोपी पकड़े। 

पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाए जाने हेतु सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव के नेतृत्व में संयुक्त दल का गठन किया गया । आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज सुबह के समय विश्वस्त मुखबिरों की सूचना पर अचानक गठित दल के द्वारा देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 सिसोदिया मोहल्ला (कंजराना) में शिवशंकर सिसोदिया पिता रामलाल सिसोदिया, उम्र 55 वर्ष के कब्जे से 20 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3000 रुपए लगभग जप्त किया । राहुल कंजर पिता राजू कंजर, उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 18 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित कच्ची शराब कीमती 2700 रुपए लगभग जप्त किया गया । 
श्रीमती पूजा सिसोदिया पति हिरेंद्र सिसोदिया, उम्र 25 वर्ष के कब्जे से 17राहुल कंजर पिता राजू कंजर, उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 18 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित कच्ची शराब कीमती 2700 रुपए लगभग जप्त किया गया । 
राजाराम सिसोदिया पिता श्री फूला सिसोदिया, उम्र 46 वर्ष के कब्जे से 22 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3300 रुपए लगभग जप्त किया गया । श्रीमती संजो सिसोदिया पति नंदू सिसोदिया, उम्र 37 वर्ष, राहुल कंजर पिता राजू कंजर, उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 23 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3450 रुपए लगभग जप्त किया गया । इसी तरह ग्राम राजापुर में श्रीमती निमिया आदिवासी पति श्री आदिवासी, उम्र 44 वर्ष के कब्जे से 8 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित शराब की 1200 रुपए लगभग जप्त की गई । ग्राम मढियादाई (बड़वारा) में श्रीमती शीला आदिवासी पति श्री प्रकाश आदिवासी, उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 13 लीटर हाथभट्टी महुए से निर्मित शराब कीमती 1950 रुपए लगभग जप्त की गई । सभी आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 का अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है । इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी शंभू दयाल सिंह जाटव, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक हरीश कुमार पाण्डेय, आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, स्मिता ठाकुर, रविप्रकाश मिश्रा, सोनू कोरकू, कुलदीप जाटव, नगर सैनिक फोटोलाल प्रजापति, मोतीलाल प्रजापति और जहान सिंह यादव और सुरेंद्र सिंह बुंदेला शामिल रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने