सहकारिता मंत्री ने इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव एण्ड कार्पाेरेट मैनेजमेन्ट, रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (आई०सी०सी०एम०आर०टी०) संस्थान के मुख्य भवन के जीर्णाेद्धार तथा नवनिर्मित त्च्ज्व् कार्यालय का लोकापर्ण, ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रथम एवं द्वितीय बैच का शुभारम्भ किया

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत 52 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए
लखनऊ: 26 अगस्त, 2025

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जेपीएस राठौर ने इंस्टीट्यूट ऑफ कोआपरेटिव एण्ड कार्पाेरेट मैनेजमेंट रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (आईसीसीएमआरटी) संस्थान इन्दिरा नगर, लखनऊ में आज दीप प्रज्जवलित कर आईसीसीएमआरटी, ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र (आरपीटीओ)े के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन, महिला ड्रोन पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में प्रथम एवं द्वितीय बैच का शुभारम्भ, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत एम०बी०ए० पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण एवं आई.सी. सी.एम.आर.टी. के मुख्य भवन के जीर्णाेद्वार का लोकापर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्री श्री राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा ड्रोन पायलट प्रशिक्षण एवं कृषि के क्षेत्र में इसके प्रयोग पर अत्यधिक बल दिया जा रहा है तथा राज्य सरकार उनके सपने को साकार करने हेतु कटिबद्ध हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्थान ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीसीएमआरटी प्रदेश का उच्चस्तरीय ड्रोन प्रशिक्षण संस्थान के रूप मे स्थापित हुआ है। इस प्रशिक्षण के उपरान्त महिलाएं स्वाबलम्बी होगी जो कि माननीय प्रधानमंत्री जी का विशेष प्रोत्साहन है। ड्रोन की सहायता से नैनो यूरिया, नैनो डी.ए.पी. तथा दवाओं का छिड़काव अतिशीघ्र कम लागत मे किया जा सकता है। इन ड्रोन से फसल बीमा एव अतिवृष्टि होने पर उसकी गणना आसानी से की जा सकती है। सरकार की अन्य परियोजनाओं मे भी इन्ही ड्रोन की सेवाओं मे लिया जायेगा।
सहकारिता मंत्री ने 15वें एवं 16वें बैच प्रारम्भ होने पर महिलाओं को प्रशिक्षण हेतु प्रमाण पत्र भी वितरित किए। संस्थान मे एमबीए, बीबीए एवं बी०काम ऑनर्स के विद्यार्थियों को संस्थान मे आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि राज्य की ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूह (डब्ल्यूएसएचजी) की महिलाओं को विशिष्ट ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अर्न्तगत वर्ष 2025-26 मे 20-20 के बैच मे कुल 266 ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी जिससे ग्रामीण महिलाएं कृषि क्षेत्र मे तकनीकी रूप से सक्षम हो सके।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने राज्य सरकार की युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजनार्न्तगत एम०बी०ए० पाठ्यक्रम के 52 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किए। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं तकनीकी रूप से सक्षम हो सकें एवं अपने तकनीकी ज्ञान का प्रयोग कर नये नये आयामों को प्राप्त कर सके। ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के 02 बैचों का शुभारम्भ किया तथा प्रतिभागी महिलाओं को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये।
आई.सी.सी.एम.आर.टी. के निदेशक श्री राजीव यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन से महिलाओं के लिए नये रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें तथा संस्थान नये कीर्तिमान स्थापित करने मे सफल होगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि संस्थान द्वारा त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी (टीएसयू) से सम्बद्धता की कार्यवाही की जा रही है तथा शीघ्र ही यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध एम०बी०ए०-कोऑपरेटिव, एम०बी०ए०-एग्री एवं अन्य कोर्सेज प्रारम्भ किये जायेंगे।
इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने