बलरामपुर- जिला ग्राम उद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना संचालित की जाती है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार, नवयुवको/नवयुवतियों को उद्योग स्थापना हेतु रोजगार को बढावा देने के उद्देश्य से उद्यम क्षेत्र में रू0-50.00 लाख का ऋण तथा सेवा क्षेत्र में रू0-20.00 लाख तक का ऋण बैंक के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद-बलरामपुर को अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 04 इकाई मार्जिन मनीं धनराशि 14.88 लाख तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 02 इकाई मार्जिन मनी धनराशि 7.44 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना अंतर्गत  ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र के लिए लाभार्थियों को परियोजना लागत का 25 प्रतिशत तक अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। लाभार्थियों को परियोजना लागत का 05 प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा। योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदक द्वारा विभाग की वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर जाकर pmegp e-portal पर क्लिक कर KVIB एजेन्सी का चयन करते हुए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदनोंपरान्त आवेदक अपना आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रपत्रों (आवेदक का नवीनतम फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड/परिवार रजिस्टर नकल, प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के साथ किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, निकट रानी धर्मशाला, नौशहरा, बलरामपुर में जमा कर सकते है तथा अधिक जानकारी के लिए मो०नं० 9580503170/9839920756 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
             रिपोर्टर वी. संघर्ष 
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने