राजधानी स्थित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से हास्पिटेलिटी सेक्टर के लिए प्रोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशन्स पाठयक्रम चलायेगा
होटल इंडस्ट्री के संचालन और प्रबंधन के लिए विशेषज्ञ मानव संसाधन तैयार होंगे-जयवीर सिंह
लखनऊ: 07 जुलाई, 2025
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित राजधानी लखनऊ स्थित मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) ने पर्यटन और हास्पिटेलिटी सेक्टर में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक नया अवसर प्रदान करने जा रहा है। संस्थान ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के सहयोग से ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के तहत पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशन्स (च्ळक्भ्व्द्ध पाठ्यक्रम की शुरुआत की है। इस पाठयक्रम का उद्देश्य पर्यटन और होटल उद्योग में मानव संसाधन विकास के लिए व्यवसायिक अवसर सृजित करना है।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्र सैद्धांतिक शिक्षा के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकेंगे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है, जो नियमित कक्षाओं में हिस्सा लेने में असमर्थ हैं। संस्थान पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य की तलाश कर रहे युवाओं के लिए विभिन्न कोर्स संचालित कर रहा है। एमकेआईटीएम और इग्नू द्वारा संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन होटल ऑपरेशन्स (च्ळक्भ्व्) एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। यह होटल इंडस्ट्री में संचालन और प्रबंधन में विशेषज्ञता प्रदान करता है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है और होटल उद्योग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। यह कोर्स होटल उद्योग में विभिन्न प्रकार के कार्यों और जिम्मेदारियों के लिए मानव संसाधन तैयार करता है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (प्ळछव्न्) ने होटल ऑपरेशंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (च्ळक्भ्व्) कोर्स को अब अलग-अलग नामों वाले मॉड्यूल में बांट दिया है। कुल मिलाकर इस कोर्स के लिए 48 क्रेडिट निर्धारित किए गए हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि मान्यवर कांशीराम इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म मैनेजमेंट (एमकेआईटीएम) का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यावसायिक कौशल के माध्यम से विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया सहित अन्य जानकारी के लिए एमकेआईटीएम ;ीजजचरूध्ध्ूूूण्उापजउण्बवउद्ध या इग्नू ;ीजजचरूध्ध्ूूूण्पहदवनण्ंबण्

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know