बलरामपुर- विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष में एमपीपी इंटर कॉलेज में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ। 
बृहद रोजगार मेले में 15 से अधिक कंपनियों द्वारा नौकरियों के लिए साक्षात्कार लिया गया। बृहद रोजगार मेले में 1100 से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बृहद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम एवं विशिष्ट अतिथि डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार मेला लगाकर तकनीकी रूप से सशक्त युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमेशा कोई शुरूआत छोटे स्तर से होती है , लेकिन मेहनत एवं कर्मठता से उच्च शिखर तक पहुंचा जा सकता हैं , रोजगार मेले में युवा मिल रही नौकरी में मेहनत एवं लगन से अच्छा करके आगे तक जा सकते हैं।
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल ने कहा कि युवा अपने कौशल से देश के प्रगति में विशेष योगदान कर सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार प्रदान किया जा रहा हैं। युवा रोजगार मेलें में मिल रहे अवसर का लाभ उठाए एवं मेहनत एवं लगन से अच्छा कर उच्च शिखर तक पहुंचे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्त , जिला सेवायोजन अधिकारी मीता गुप्ता , प्रधानाचार्य आईटीआई मैथिली शरण , प्लेसमेंट अधिकारी आशीष भूषण व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
                रिपोर्टर वी. संघर्ष
                   बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने