बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी! ग्राम मथुरापुर पाइपलाइन रोड पर शिव कावड़ सेवा संस्था लोनी (रजि.)द्वारा 11जुलाई को ग्राम मथुरापुर में छठा कावड़ शिविर का गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग एवं क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फीता काट कर उद्घाटन किया संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव राहुल सिंघल,उपाध्यक्ष आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष केके गर्ग, राजू सिंघल ने सांसद अतुल गर्ग और विधायक नंदकिशोर गुर्जर का स्वागत किया सचिव राहुल सिंघल ने हिंदी संवाद न्यूज़ से गाजियाबाद ब्यूरो चीफ बबलू गर्ग को बताया की 8 वर्षों से लगातार संस्था शिव भक्तों की सेवा में कावड़ शिविर संचालित करते आ रहे हैं शिविर में विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध हैं सुबह के समय चाय नाश्ता,दोपहर के समय शुद्ध भोजन और शिव भक्तों के विश्राम करने के लिए गद्दे,बड़े कूलर, मोबाइल चार्जिंग और नहाने एवं प्राथमिक उपचार के लिए डॉ.सागर मौजूद है एवं संस्था के सेवादार खड़ी कावड़ की सेवाएं कर रहे हैं राहुल सिंघल ने बताया इस बार प्रशासन द्वारा कावड़ शिविर में मोबाइल शौचालय नहीं लगाए गए जिसमें शिव भक्तों महिलाओं यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और नगर पालिका से एक भी कर्मचारी कावड़ शिविर में साफ सफाई या कूड़ा उठाने के लिए नहीं आया मोदी सरकार की स्वच्छ भारत अभियान योजना की उड़ाई जा रही है धज्जियां कैसे बनेगा स्वच्छ भारत इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराएंगे संस्था के अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने बताया कि पवित्र सावन महा में शिव भक्तों की सेवा करने से देवाधिदेव महादेव जी का साक्षात्कार आशीर्वाद प्राप्त होता है सावन माह में शिव भक्त कावड़िया हरिद्वार, गंगोत्री से जल लेकर नंगे पैर पैदल अपने अपने गंतव्य की तरफ बढ़ते हैं और मुरादनगर पाइपलाइन रोड से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली की तरफ जाने वाले कांवड़ियों शिव भक्तों का यह मुख्य मार्ग है यह मार्ग सावन माह में हर हर महादेव, बम बम भोले के जय घोष से गूंज उठता है जिससे एक आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस प्रशासन मुरादनगर पाइपलाइन मुख्य कावड़ मार्ग पर मुस्तैद है इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग, पत्रकार कौशल शर्मा, पत्रकार बबलू गर्ग, पत्रकार नरेंद्र बंसल, पत्रकार मोनू सिंह, पत्रकार मदनलाल, गाजियाबाद से राधे माता,राजू गुप्ता, रंजीत प्रधान,आदि सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know