बलरामपुर जनपद में निर्बाध एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक डीएम श्री पवन अग्रवाल एवं मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम , मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ल, मा० विधायक उतरौला श्री रामप्रताप वर्मा, अध्यक्ष नगर पालिका बलरामपुर श्री धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में विद्युत आपूर्ति के संबंध में मा० विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा आवश्यक सुझाव दिए गए। मा० विधायकगण ने कहा कि विद्युत विभाग के कुछ  एसडीओ एवं जेई द्वारा विद्युत समस्या पर जनमानस के फोन नहीं उठाए जाते , जिस पर डीएम ने निर्देश दिया कि सभी एसडीओ एवं जेई जनमानस का कॉल जरूर उठाएं एवं प्राथमिकता के साथ समस्या का निस्तारण करें। सभी विद्युत विभाग के अधिकारी जनप्रतिनिधिगण के साथ समन्वय रखे , जनमानस के साथ विनम्र व्यवहार रखें ,इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
डीएम ने कहा कि विद्युत लाइन का मरम्मत कार्य की अवधि निर्धारित हो एवं कटौती के बारे में जनमानस को पूर्व में सूचना दी जाए।
1912 टोल फ्री के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण के संबंध में भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उन्होंने विद्युत विभाग के प्रस्तावित कार्यों एवं सौभाग्य योजना फेज - 3 सर्वे के मा० विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण के सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मा० विधायक गैसड़ी , मा० सासंद गोंडा प्रतिनिधि , मा० सासंद श्रावस्ती प्रतिनिधि , मां० अध्यक्ष नगर पंचायत गैसड़ी, पचपेड़वा , अधीक्षण अभियंता विद्युत , अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर, तुलसीपुर, समस्त एसडीओ , जेई व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

             हिन्दी संवाद न्यूज से
               रिपोर्टर वी. संघर्ष
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने