बलरामपुर -  1 जुलाई 2025  सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रमना पार्क बलरामपुर  में ग्रीष्मावकाश के उपरांत विद्यालय पुनः खुलते ही भैया/बहिनो का उत्साहपूर्ण व पारंपरिक तरीके स्वागत किया गया। विद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचते ही सभी भैया-बहनों का तिलक एवं पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन किया गया। पठन- पाठन से पूर्व विद्यालय के आचार्यों व भैया बहिनों द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ । इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया । इसके साथ ही सामूहिक रूप से माँ सरस्वती  का  वंदना किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ सतीश सिंह ने भी छात्रों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  प्रधानाचार्य बृजेश नारायण सिंह ने उपस्थित भैया-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  कहा कि जो विद्यार्थी नियमित रूप से लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करता है, वही जीवन में सफलता को हासिल करता है। उन्होंने कहा कि जब हम आपने कार्यों के प्रति निरंतरता और समर्पण की भावना को विकसित नही करेगें तबतक सफल नहीं होगें । इसलिए हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए । कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्रों ने अपने- अपने कक्षाओं मे जाकर  पठन- पाठन का कार्य प्रारंभ किया। 

       हिन्दी संवाद न्यूज से
         रिपोर्टर वी. संघर्ष
           बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने