बलरामपुर- जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने माध्यमिक शिक्षा विभाग मे खेल कूद के स्तर को बढ़ाने और विद्यार्थियों को सहगमी क्रिया कलाप मे आने वाली अडचनो को तत्काल प्रभाव से दूर करते हुए स्कूलों मर खेल कूद गतिविधि बढ़ाने का निर्देश जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को दी हैl
बताते चलें जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती मृदुला आनंद ने प्रधानाचार्य के साथ डायट बलरामपुर मे एक बैठक के दौरान स्कूलों मे खेलों के प्रति विशेष ध्यान देते हुए स्कूली बालक बालिकाओं को स्कूल खेलों मे प्रतिभाग हेतु तैयारी और खेलकूद शिक्षकों को अन्य कार्यों से मुक्त करते हुए खेल कूद प्रशिक्षण तैयारी और खेलों मे हिस्सेदारी के लिए लगाने क़ा आदेश निर्गत करते हुए सभी विद्यालयों से पत्र के माध्यम से कहा है की सभी स्कूल अपने अपने यहाँ के बच्चों को कम से कम दो खेलों मे प्रतिभाग अनिवार्य रूप से कराएं साथ ही स्कूलों मे इसकी तैयारी भी कराएं इसके एवज मे व्यायाम शिक्षकों को उतने समय क़ा अवकाश प्रदान करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी पत्र के अनुसार सात बिन्दुओ पर कड़ाई से कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा है की प्रत्येक विद्यार्थी को कम से कम दो खेलों मे प्रतिभाग कराएं, विद्यालयों मे जमा क्रीड़ा शुल्क क़ा प्रयोग केवल क्रीड़ा समाग्री खरीद, मैदान रखरखाव सहित खेलों के विकास के प्रयोग मे ही खर्च किया जाय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश क्रमांक 2103/15-7-2004–1(87) 2004 के प्रतिउत्तर मे प्रत्येक विद्यालय मे शारीरिक शिक्षा एक अनिवार्य विषय होने के कारण व्यायाम शिक्षकों को केवल इसी विषय के अध्यापन के लिए लगाया जाए इन्हे कक्षाध्यापक सहित अन्य किसी दायित्व से मुक्त रखा जाए,व्यायाम शिक्षक खेलो के लिए बच्चों को स्कूल समय से अधिक तैयार करते हैँ तो इसके एवज मे इन्हे अवकाश प्रदान किया जायेगा, खेलकूद के दौरान पानी पिलाने सामान के रखरखाव व लाने ले जाने के लिए मैदान मे एक अनुचर को लगाया जाए, बालिका वाले स्कूलों मे एक महिला की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाया जाए, शिक्षा विभाग के खेल केलेडर द्वारा आयोजित होने वाले जनपद, मंडल, प्रदेश स्तर और राष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन के दौरान प्रतिभागी व्यायाम शिक्षकों को स्कूली कार्य से मुक्त करते हुए कर्तव्यअवकाश प्रदान करें।
बालिकाओं के किसी भी स्तर के खेलों मे प्रतिभाग के दौरान उनके साथ महिला शिक्षिकाओं को अवश्य लगाया जाए। बालिकाओं की सुरक्षा एवं बच्चों के रहन सहन व आवास के दौरान बेहतर सुविधा व सुरक्षा प्रदान किया जाजाजिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है की सभी विद्यालय शासन द्वारा जारी निर्देशों क़ा पालन करते हुए खेल कूद को बढावा देने मेपूर्ण सहयोग करें इसमें किसी भी तरह की ढीलाही न बरती जाए।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know