उतरौला बलरामपुर- बुधवार को भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकेट के सहयोगी भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रवादी के जिला अध्यक्ष खलील अहमद शाह के नेतृत्व महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को सौंपा। और कहा कि सरकारी विधालय को छोड़कर बच्चे प्राइवेट स्कूलों में क्यों जा रहे हैं। जबकि सरकारी विद्यालयों में खाना, कपड़ा, वजीफा व फीस माफ होने के बावजूद फिर भी बच्चे नहीं जाते हैं। प्राइवेट विद्यालयों में प्रति बच्चों पर खर्च 1500 रुपए से लेकर 2000 तक लागत आता है। फिर बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं। सरकारी विद्यालयों का स्तर इतना खराब हो गया है फिर भी सुधारने के बजाय, विधालय को बन्द करना ठीक नहीं है। इससे आने वाला भविष्य बच्चों का खरा ब होता नजर आ रहा है और रसोई बनाने वाली महिला भी बेरोजगार हो जाएंगी। बच्चों के भविष्य को देखते हुए विद्यालयों को न बन्द किया जाए। नरेगा व मनरेगा योजना के अन्तर्गत केवल फोटो खींच कर सरकारी पैसे को गबन कर जा रहा है और मौके पर कोई काम नहीं दिखाई पड़ रहा है। पुरे प्रदेश में जिम्मेदार लोग नाजाय ज तरीके से पैसा खर्च करके पैसे को गबन कर लिया गया है। इसे जांच कराकर दोषियों के ऊपर दण्डत्मक कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक है। जिला कृषि अधिकारी को जो निलम्बित किया गया है,वह ग़लत है, और किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। ये जमीन से ही जुड़ कर काम करते हैं, ऐसे स्थित में किसान के हित को देखते हुए पुनः बहाल किया जाएं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know