उतरौला बलरामपुर- बरसात के दिनों में करंट लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बिजली विभाग ने आमजन की सुरक्षा को लेकर  नगर क्षेत्र के सभी विद्युत खम्भों के पोलों पर प्लास्टिक कोटिंग का कार्य शुरू करवा दिया है। इस पहल का उद्देश्य यह है कि नागरि कों व पशुओं को किसी भी प्रकार के विद्युत झटके या दुर्घटना से बचाया जा सके।मानसून के दौरान जब सड़कों और गलियों में जलभराव की स्थिति बनती है, तब विद्युत के खम्भों पोलों के आधार से करंट प्रवाहित होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में राहगीरों को विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और पशुओं को करंट लगने की घटनाएंसामने आती रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए अब सभी पोलों को प्लास्टिक शीट अथवा रबड़ बेस कोटिंग से ढका जा रहा है, जिससे पोल की सत ह से करंट न फैले।
बिजली विभाग के अवर अभियन्ता (JE) ने बताया कि“यह कार्य नगर के मुख्य मार्गों, स्कूलों के पास,व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और गलियों में प्राथमि कता के साथ कराया जा रहा है। यह कोटिंग न केवल विद्युत सुरक्षा बढ़ाएगी, बल्कि पोलों की लम्बी उम्र भी सुनिश्चित करेगी।  
उन्होंने यह बताया कि यह अभियान अगले एक सप्ताह तक लगा तार चलेगा और समस्त सार्वजनिक स्थलों पर लगे पोलों को कवर लगाकर ढक दिया  जाएगा।स्थानीय नागरि कों ने विभाग की इस पहल का स्वागत भी किया है। व्यापार मंडल, स्कूल प्रशासन और राह गीरों ने कहा कि हर साल बरसात में करंट लगने की घटनाएं डर पैदा करती थीं। इस बार विभाग ने पहले ही ठोस कदम उठाया है, जो कि प्रशंसनीय है। बिजली विभाग के द्वारा खास ध्यान विद्यालयों,अस्प तालों, बाजारों और धार्मिक स्थलों के पास लगे, विद्युत खंभों पर दिया जा रहा है, ताकि बच्चों और भीड़ वाले इलाकों में खतरे को टाला जा सके।बिजली विभाग की यह पूर्व- सावधानी भरी पहल निश्चित रूप से नगर वासियों को राहत मिलेगी। यह न केवल करंट लगने जैसी दुर्घट नाओं को रोकेगी,बल्कि विभाग की जन- सुरक्षा के प्रति गम्भीरता को भी दर्शाती है। जनता की सुरक्षा के लिए इस तरह की योजनाओं को और विस्तार देने की आवश्यकता है।

           हिन्दी संवाद न्यूज से
          असगर अली की खबर
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने