रिपोर्ट शोभित अवस्थी
हरदोई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय हरदोई मे परिवार नियोजन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 11 से 18 जुलाई 2025 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम व साधनों के प्रति जनजागरूकता व् व्यापक प्रचार प्रसार हेतु संचालित सारथी वाहन को चिकित्सालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर, कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम मे परिवार नियोजन के महत्त्व पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि आज सम्पूर्ण विश्व सहित हमारे देश के लिए भी एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, न्यूनतम मृत्यु दर, अशिक्षा, अज्ञानता, बाल विवाह एवं अंधविश्वास है। अपने परिवार, समाज व् राष्ट्र की प्रगति के लिए अनियंत्रित रूप से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करना अति आवश्यक है। भारत सरकार द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस 2025 की थीम है:- नियोजित पितृत्व के लिए स्वस्थ समय और गर्भधारण के बीच अंतराल तथा विश्व जनसंख्या दिवस 2025 का स्लोगन "माँ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही" है। इसका मुख्य उद्देश्य जनसाधारण को सीमित परिवार के बारे में जागरुक बनाने के साथ-साथ परिवार नियोजन कार्यक्रम को गति प्रदान करना है। आप सभी लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं। कार्यक्रम मे वरिष्ठ चिकित्सक, कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know