PANNA MADHY PRADESH
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के उद्देश्य, आवश्यकता तथा समाज पर नशे के दुष्प्रभावों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को बताया गया कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह उसकी आर्थिक स्थिति, पारिवारिक संबंधों, सामाजिक प्रतिष्ठा तथा भविष्य को भी बर्बाद करता है।
थाना सलेहा पुलिस द्वारा बस स्टैंड सलेहा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आम नागरिकों, यात्रियों एवं व्यवसायियों को अभियान से जोड़ने हेतु संवाद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से नशे के विरुद्ध संदेश प्रदर्शित किए गए एवं आमजन को अभियान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को बताया कि नशा व्यक्ति को मानसिक, सामाजिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है तथा यह परिवार व समाज दोनों को हानि पहुँचाता है।
नशे_से_दूरी_है_जरूरी
Kailash Pandey State Hed M.P.


एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know