उतरौला बलरामपुर- शुक्रवार की नमाज के बाद दोपहर लगभग ढाई बजे के बाद हुई सावन की पहली झमा झम बारिश ने क्षेत्रवासि यों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई है, वहीं लम्बे समय से बारिश का इंतजार कर रहे सभी किसानों के चेहरे भी उम्मीद से खिल उठे हैं। सावन का आधा महीना बीत जाने के बावजूद अब तक बारिश न होने से खेतों में बुवाई अधर में लटकी हुई थी, और किसानों के चेहरों पर चिन्ता की लकीरें साफ दिखाई दे रही थीं। लगातार पड़ रही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने आमजन का जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया था। गांवों से लेकर नगर तक लोग तेज धूप और तपिश से बेहाल थे। बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह मौसम किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहा। पंखे और कूलर भी गर्म हवाओं के साम ने बे असर हो चुके थे, जिससे लोगों का दिन तो मुश्किल से बीत ही रहा था, लेकिन रातों की नींद भी उड़ चुकी थी।ऐसे में शुक्रवार को नमाज़ के बाद दोपहर लगभग ढाई बजे के बाद से शुरू हुई तेज बारिश ने पूरे नगर और ग्रामीण इलाकों में राहत की ठंडी फुहारें बिखेर दीं है। मौसम के अचान क बदले मिजाज ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान सा बिखेर दी है और तापमान में भी उल्लेखनीय तरीके से गिरावट दर्ज की गई है।
बारिश से सर्वाधिक राह त किसानों को मिली है, जिनकी खेतों में बोई गई फसलें पानी के अभाव में मुरझाने लगी थीं। धान की नर्सरी पह ले ही मुरझा चुकी थी, वहीं धूप के कारणखेतों की मिट्टी सख्त हो गई थी। लेकिन अब इस बारिश ने खेतों में नमी वापस ला दी है, जिससे बुवाई का कार्य तेजी से शुरू होने की संभावना है। स्थानीय किसान डाक्टर नजर मोहम्मद, राम राज मिश्रा,धर्म राज यादव, सद्दाम हुसैन खां, मोहम्मद असलम ने बताया,कि ये बारिश हम किसानों के लिए संजीवनी बूटी जैसी है। यदि अगले दो-तीन दिन औरअच्छी बारिश हो गई, तो धान की रोपाई पूरे जोर शोर से शुरू हो जाएगी। नगर वासियों ने भी बारिश के बाद राहत की सांस ली है। बारिश से जहां सड़कों पर कुछ देर के लिए जल भराव की समस्या दिखी, वहीं मौसम सुहावना हो जाने से लोगों ने सड़कों पर घूमना शुरू कर दिया। बच्चों में भी बारिश को लेकर खासा उत्साह वर्धन देखने को मिला।
स्थानीय निवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है, कि बारिश के दिनों में जल भराव और नालियों की साफ़सफाई की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे बारिश से राहत के बजाय परेशानी न हो सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know