बलरामपुर। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर वाहन रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमें तेजी से बढ़ती देश की जनसंख्या और उससे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करता है।


यह दिन हमें याद दिलाता है कि जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन के मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है। सीएमओ ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन गर्भनिरोधक और परिवार नियोजन के महत्व को जागरूक करने के लिए समर्पित है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को जनसंख्या विस्फोट, परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी, मातृ स्वास्थ्य और मानव अधिकारों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है। इस अवसर पर परिवार परामर्श केंद्र का भी शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार शुक्ला,डॉ मीनाक्षी चौधरी , जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, राम गुलाम वर्मा, सुर्रतेश, आकाश ,आदि उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know