चौधरी मुकेश सिंह 
वरिष्ठ पत्रकार 

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए लखनऊ उत्तर प्रदेश से

 *सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न क्षेत्रीय निवासियों में खुशी की लहर*
 
जानकीपुरम वार्ड द्वितीय लखनऊ उत्तर प्रदेश 

लखनऊ में आज दिनांक 13. 7.2025 को जानकीपुरम गार्डन में सड़क निर्माण का भूमि पूजन डॉक्टर नीरज बोरा विधायक भारतीय जनता पार्टी उत्तर विधानसभा के कर कमलों से संपन्न हुआ ।
डॉ नीरज बोरा द्वारा जानकीपुरम गार्डन में बहुत सारे विकास कार्य इस क्षेत्र को सुगम, सुलभ ,सक्षम , सुव्यवस्थित बनाने में  सराहनीय कार्य किया गया है , और बराबर इस क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने का हर संभव  प्रयास आपके द्वारा सच्चे मन से किया गया है। आपकी गरिमापूर्ण उपस्थिति यह दर्शा रही थी कि यहां  के क्षेत्रीय निवासी आपको सदैव उन्नति के शिखर पर देखना चाहते हैं और आपसे बहुत स्नेह करते हैं।

भूमि पूजन वैदिक मंत्रों उच्चारणों के साथ पारंपरिक वैदिक रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय निवासियों शुभचिंतकों पत्रकार बंधुओ अधिवक्ता साथियों इत्यादि की गरिमामय  उपस्थिति रही। 

सड़क की लंबाई लगभग 1 किलोमीटर की होगी।
 जिसकी लागत करीब एक  करोड रुपए आएगी । 
यह सड़क मुख्य मार्ग नहर रोड से शुरू होकर जानकी विश्वनाथ मंदिर के पास  तक बनाई जाएगी। 
जिससे आवागमन, व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवाओं के साथ-साथ सड़क के दोनों ओर रहने वाले निवासियों को ऊबड़-खाबड़ टूटे-फूटे रास्तों से निजात मिलेगी, जिससे हजारों लोग लाभान्वित होंगे। 
मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज बोरा ने कहा कि यह सड़क हमारे क्षेत्र की मांग में बड़ा कदम है इससे क्षेत्रीय निवासियों का आवागमन सुगम होगा यह मांग काफी समय से लंबित थी जो आप पूरी होने जा रही है। 
इसका श्रेय डॉक्टर नीरज बोरा ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दिया क्योंकि यह सड़क उनके द्वारा  स्वीकृत की गई है। स्थाई निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सरकार व जनप्रतिनिधि डॉक्टर बोरा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस सड़क के बनने से यहां के निवासियों को का जीवन सरल होगा विशेष कर बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियां अब समाप्त हो जाएंगे। उक्त कार्यक्रम  में उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद  महोदया श्रीमती राजकुमारी मौर्या ,भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, एडवोकेट सतीश वर्मा ( सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी) ,एस.एस. ओझा (समाजसेवी), दीपक भट्ट , अधिवक्ता शिवम मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय कृष्ण जन्मभूमि एवं सनातन सेवा फाउंडेशन , प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह इत्यादि उपस्थित रहे मंच संचालन का कार्य राकेश सिंह के द्वारा बहुत ही   सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
 कार्यक्रम के मुख्य आयोजक  अधिवक्ता सुरेश कुमार मिश्रा के द्वारा सभी अतिथियों, क्षेत्रीय निवासियों ,शुभचिंतकों, मित्रों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने