बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
जिला बागपत के थाना चांदी नगर इलाके के गांव भगौट में बेटा पैदा न होने पर पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा मौँके से फरार हो गया। मृतिका की बहन रिया की भी शादी भगौट में ही हुई है तथा पडोस में ही घर है वह अपनी बहन से फोन पर बात कर रही थी। रिया की बहन को उसका पति मारपीट कर रहा था उसने अपनी बहन को घटना से अवगत कराया लेकिन कुछ ही देर में उसके पति ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। ससुराल वालों ने मृतिका के मायके वालों को सूचना दी कि सरिता को अटैक पडा है और उसकी मौत हो गई लेकिन मायके वाले पहुंचे तो सरिता का शव बरामदे में पड़ा था देखने पर सरिता के गर्दन पर चोट के निशान थे तत्काल मायके वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हत्यारा पति मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मूलरूप से जनपद गौतमबुद्वनगर के बरौला गांव के रहने वाले माहराज सिंह परिवार के साथ दिल्ली सीमापुरी में निवास कर रहें है उन्होने बताया कि पुत्री सरिता 25 वर्ष की शादी 2021 में 19 अप्रैल को भगौट विपिन पुत्र जयकरण के साथ की थी। शादी के चार वर्ष के दौरान सरिता को पुत्रिया श्रावी ढाई वर्ष अनवी एक वर्ष लेकिन सरिता का पति विपिन ससुुर जयकरण व ससुराल के अन्य लोग बेटा चाहते थे इसलिए सरिता के साथ जमकर मारपीट भी जाती थी तथा बेटियों की परवरिस के लिए सरिता को मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा था सरिता जब इसका विरोध करती तो उसके साथ शारीरिक एवं मांनसिक प्रताड़ना कर उसको जमकर पीटा जाता था 11 जुलाई को भी सरिता के साथ उसका पति विपिन तथा ससुराल के अन्य लोग बेटे के भूखे दानवों ने उसके साथ जमकर मारपीट की तथा गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know