उतरौला बलरामपुर -भाजयुमो के जिला अध्यक्ष संदीप कुमार वर्मा ने उपजिलाधिकारी उतरौला को शिकायती मांग पत्र देकर ग्राम पंचायत बिरदा बनिया भारी के अन्तर्गत राप्ती नदी के तटवर्ती गांव को कटान से बचाने के लिए एक आवश्यक बचाव राहत कार्य कराए जाने की मांग करते हुए।कहा कि ग्राम पंचायत बिरदा बनियाभारी के अर्न्तगत राप्ती नदी के तट पर तीन गांव पूरी तरह से कटान की जद में हैं। ऐलनपुर, मंगनहिया व लालनगर गांव से नदी लगभग 50 मीटर की दूरी पर नदी बह रही है। राप्ती नदी इस समय लगातार काट रही है। जिससे कुछ दिन बाद गांव भी नदी की कटान में आ सकता है। इस मौके पर अली बहादुर, मुस्ताक अली, राम आधार, जनक राम, हीरा लाल यादव,वेद प्रकाश यादव, सुखराम, राजेन्द्र कुमार, कल्लू, अशोक कुमार, सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know