बलरामपुर जनपद में समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों की दिव्यांगता का आकलन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से सभी विकास खंडों 03 दिन मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा।
डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय , आंगनवाड़ी केंद्रों एवं माध्यमिक विद्यालयों में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन कर लिया जाए एवं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी कि चिन्हांकित बच्चों का विकास खंड में आयोजित कैंप में परीक्षण कराए।
उन्होंने कहा कि विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) सभी बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
विशेष अभियान के तहत सभी विकास खंड में 03 दिवसीय मेडिकल असेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा तथा जिन बच्चों को सहायक उपकरण / यंत्र या करेक्टिव सर्जरी की आवश्यकता हैं , उनकी सूची तैयार करते हुए लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल , जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला समन्वयक समग्र शिक्षा व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know