उतरौला बलरामपुर - शुक्रवार को विकास खण्ड उतरौला के सभागार में समग्र शिक्षा अभियान व समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत दिव्यांग जनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके उनका प्रमाण पत्र बनाया गया। 103 पंजीकृत दिव्यांग बच्चों में से 73 बच्चों का चिकित्सक टीम के द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें 44 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरण किया गया। और 16 बच्चों को सी एमओ बलरामपुर व 12 बच्चों को के जी एम यू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। रेफर किए गए बच्चों के अभिभावकों में मायूसी छाई रही। शिविर में छह से 18 वर्ष तक वर्ग के दिव्यांग बच्चों के एक दिवसीय मेडिकल असेस्मेंट कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांग जनों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्पेशल एजुकेटर शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिविर में 103 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें 73 लोगों का परीक्षण करने के बाद 44 लोगों का प्रमाण पत्र बनाया गया। स्पेशल एजुकेटर शाह मोहम्मद, सुमन त्रिपाठी बी आर सी सहायक अमित कुमार श्रीवास्तव, अतुल कुमार, अमरनाथ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know