रिपोर्ट-सूरज कुमार शुक्ला 
गोंडा-जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने व अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी विनीत कुमार जायसवाल ने इटियाथोक कोतवाली का प्रभार कृष्ण कुमार राय को सौपा, नवागत थाना अध्यक्ष से व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राजन चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मिल करके बधाई एवं शुभकामनाएं दिया तत्पश्चात माला पहना करके स्वागत वंदन करते हुए क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए हनुमान मंदिर पर होने वाले विशाल भंडारे के बारे में भी नवागत थाना अध्यक्ष को बताया,थाना अध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। लोगों को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा,समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, इस मौके पर संगठन मंत्री पिंटू सोनी, मुख्य सलहकार शकील अंसारी  उपाध्यक्ष अश्वनी साहू, सदस्य सोनू चौरसिया, संरक्षक मोहन भगत जी,सहित उपनिरीक्षक शंभू तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं सहित नवागत थाना अध्यक्ष
व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राजन चौरसिया, व थाना अध्यक्ष

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने