उतरौला बलरामपुर - मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता के अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित की गई।समाधान दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 2 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
उतरौला तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने मातहतों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्र का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए। भूमि सम्बन्धी विवाद के हल के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण करें। समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी सभी शिकायतो का निस्तारण समयबद्ध ढंग से करें और शिकायत कर्ता की शिकायत का मौके पर हल निकाले। तहसील दिवस में अधिवक्ता निजामुद्दीन अंसारी,मुकेश कुमार,अखिलेश यादव मनोज शर्मा ने तहसील परिसर में साफ सफाई को लेकर ज्ञापन दिया है मो आर्य नगर लोनियनडीह के प्रिंस गुप्ता,ने वार्ड में बने आर सी सी रोड की जांच करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है वहीं सुरेश गुप्ता ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि शाहजहानी कमेटी के लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी दिया सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सत्यपाल प्रजापति उतरौला, तहसीलदार वीरेंद्र यादव,नायब तहसीलदादा प्रतिमा मौर्य कानूनगो, वीरेंद्र भट्ट व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know