अम्बेडकरनगर। बसखारी बाजार स्थित सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए अवैध अतिक्रमणों को लेकर प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर चलाकर कई अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन ने पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए कई नोटिस जारी किए थे, लेकिन जब दुकानदारों ने इन्हें नजरअंदाज किया, तो अधिकारियों को यह कार्रवाई करनी पड़ी ।
कार्रवाई उस स्थान पर की गई, जहां कुछ दुकानदारों ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा था। इस अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे राहगीरों, छात्रों और मरीजों को परेशानी हो रही थी । अधिकारियों की निगरानी में हुई इस कार्रवाई के दौरान किसी भी विरोध या अशांति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था ।
प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा और सरकारी जमीन से किसी भी अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इससे पहले भी बसखारी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कई बार ऐसी कार्रवाइयां की जा चुकी हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know